क्षेत्रीय
28-Jan-2026
...


पटना, (ईएमएस)। पटना सिटी के खाजेकलां पुलिस स्टेशन इलाके में टिकिया टोली स्थित महारानी माता मंदिर में चोरों ने सेंध लगाई और मुख्य मूर्ति से मुकुट, एक शेषनाग (सांप), देवी की छह छोटी मूर्तियां और कई पीतल और तांबे की चीजें चुरा लीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स पहले मंदिर के गेट पर पूजा करते, अपनी चप्पलें उतारते, मंदिर परिसर में घुसते, चोरी करते और फिर भागते हुए दिखा। बहरहाल सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि इस संदर्भ में अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।