धमतरी(ईएमएस)। जिले के भखारा थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसका मोबाइल फोन लूट लिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान ओंकार साहू, निवासी ग्राम जोरातराई के रूप में हुई है। वह चॉइस सेंटर का संचालन करता है और रोज की तरह सेंटर बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम भेड़सर और सिंगदेही के बीच अज्ञात लोगों ने उसे घेरकर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से उसे बुरी तरह पीटा, जिससे वह खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा। आरोपियों ने मारपीट के बाद उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। घटना के बाद ओंकार साहू घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा रहा। राहगीरों ने उसे देखकर तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। भखारा थाना प्रभारी समीर तिवारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही अन्य सुरागों के आधार पर जांच कर रही है।