बुरहानपुर (ईएमएस)। कडकड़ाती ठंड के बीच मौसम ने अचानक ऐसी करवट ली कि जनजीवन और खेती दोनों बुरी तरह प्रभावित हो गए। बिना किसी पूर्व चेतावनी के तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने पूरे इलाके की व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया। जहां लोग ठंड से बचाव की तैयारी में थे, वहीं अचानक आए इस मौसम परिवर्तन ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुँचाया। खासकर चना, प्याज, और अन्य रबी फसलें बुरी तरह प्रभावित हुईं। तेज हवाओं के कारण चने की फसल खेतों में गिर गई, जिस से उत्पादन घटने की आशंका बढ़ गई है। वहीं बारिश के पानी से प्याज और अन्य सब्जियों की फसलें खराब होने लगी हैं। इस अचानक बदले मौसम ने किसानों के साथ सभी को संकट में डाल दिया है, बल्कि आम जन जीवन भी प्रभावित हुआ है। मंगलवार शाम को आई तेज आंधी और बारिश ने कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई, कच्चे मकानों को नुकसान पहुँचा और सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात भी प्रभावित रहा। किसानों का कहना है कि यदि मौसम ऐसा ही रहा तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। सरकार से मांग की जा रही है कि फसलों के नुकसान का सर्वे कर उचित मुआवजा दिया जाए! अकील आजाद/ईएमएस/28/01/2026