देवरी/सागर (ईएमएस)। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नेहा अलकेश जैन ने सुबह बुधवार को देवरी नगर के जवाहर वार्ड, महाकाली वार्ड, झुंनकू वार्ड में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वार्ड के विभिन्न मोहल्लों व गलियों में फैले कूड़े-कचरे, जलभराव व नालियों की सफाई की वास्तविक स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया।अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन ने वार्ड वासियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देवरी नगर जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में नियमित सफाई कराई जाएगी ताकि डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों पर अंकुश लग सके।निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा अलकेश जैन ,निज सहायक सचिव राजा गुप्ता एवं वार्ड वासी मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न वार्डों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य नाला-नाली की सफाई, कूड़ा निस्तारण, और स्थानीय निवासियों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है, ताकि जलभराव और बीमारियों से बचा जा सके। निरीक्षण के दौरान, अध्यक्ष महोदया अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों को बेहतर काम करने के निर्देश दे रही हैं और कहीं-कहीं नई विकास परियोजनाओं का भी जायजा ले रही हैं। निखिल सोधिया/ईएमएस/28/01/2026