सागर (ईएमएस)। सागर जिले में संचालित डायल-112 आपातकालीन सेवा द्वारा मानवीय संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्रवाई का एक और सराहनीय उदाहरण सामने आया है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल को 27 जनवरी 2026 को शाम 07:10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि सागर जिले के थाना गढ़ाकोटा क्षेत्र अंतर्गत छोटा पुल के पास मछली मार्केट में 03 मासूम बच्चे मिले हैं, जो खेलते-खेलते अपने घर की राह भटक गए हैं तथा अपने परिजनों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। उक्त सूचना इवेंट नंबर 26010697370 के माध्यम से तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम सागर को प्रेषित की गई। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस कंट्रोल रूम सागर द्वारा तत्परता दिखाते हुए थाना गढ़ाकोटा क्षेत्र में तैनात डायल-112 एफ.आर.व्ही वाहन को मौके पर रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक सुरेंद्र असाटी एवं पायलट विनोद साहू द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों बच्चों को सुरक्षित संरक्षण में लिया गया। बच्चों द्वारा परिजनों के संबंध में जानकारी न दे पाने की स्थिति में डायल-112 जवानों ने सूझबूझ एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए आसपास के क्षेत्रों में जानकारी जुटाई एवं खोजबीन की। सतत प्रयासों के फलस्वरूप बच्चों के परिजनों का पता लगाया गया और बच्चों को एफ.आर.व्ही वाहन से सुरक्षित उनके निवास स्थान तक पहुंचाया गया। मौके पर बच्चों की माता द्वारा पहचान एवं सत्यापन उपरांत बच्चों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने मासूम बच्चों को सुरक्षित पाकर परिजनों द्वारा डायल-112 सेवा एवं सागर पुलिस के जवानों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।यह कार्यवाही डायल-112 सेवा की तत्परता, संवेदनशीलता एवं जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है। निखिल सोधिया/ईएमएस/28/01/2026