बालाघाट (ईएमएस). वन परिक्षेत्र लालबर्रा (सामान्य) अंतर्गत 28 जनवरी को मिरेगांव के समीप ग्राम खारी के पास बड़ी नहर में एक नर सांभर के बहने की सूचना स्थानीय नागरिकों द्वारा वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन अमले ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू कार्रवाई शुरू की। लालबर्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी सीता भलावी के नेतृत्व में परिक्षेत्र सहायक पुरुषोत्तम सोनवंशी, पूरनलाल चौधरी, वनरक्षक उत्सव राहंगडाले, विजय मरावी, शैलेन्द्र जगजीवन, दुर्गेश पंचेश्वर, सोहेल खान, राम बनवाले एवं वन सुरक्षा श्रमिक ज्ञानसिंह धुर्वे, धनसिंह कुमरे की टीम ने रेस्क्यू किया। रेस्क्यू कार्य में लालबर्रा के समाजसेवी दौलत जैन और स्थानीय नागरिकों का भी सराहनीय सहयोग रहा। टीम द्वारा नर सांभर को सुरक्षित रूप से नहर से बाहर निकाला गया। इसके पश्चात पशु चिकित्सा अधिकारी लालबर्रा डॉ. कुशरे और डॉ. घनश्याम परते द्वारा लगभग 3 वर्ष आयु के नर सांभर का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सांभर को स्थानीय पिकअप वाहन के माध्यम से सुरक्षित जंगल क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया गया। वन विभाग की तत्परता एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से एक वन्यजीव की जान सुरक्षित बचाई जा सकी, जिसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है।