- स्टेट हाईवे पर दो घंटे से अधिक जाम - विभागीय लापरवाही के आरोप राजगढ़, (ईएमएस ) जिले के छापीहेड़ा के समीपस्थ ग्राम मोहन में बुधवार को बिजली विभाग की कथित लापरवाही के विरोध में ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर दो घंटे से अधिक समय तक चक्का जाम किया। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के 21 जनवरी से गांव की बिजली काट दी गई थी। 26 जनवरी की शाम को अस्थायी रूप से आपूर्ति बहाल की गई, लेकिन 27 जनवरी को फिर से बिजली काट दिए जाने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी थी। चक्का जाम की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही बिजली विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर आए। हालांकि, बातचीत के बावजूद जाम दो घंटे से अधिक समय तक जारी रहा। ग्रामीणों ने बताया कि 45 से अधिक लोगों ने बिजली बिल की राशि जमा कर दी थी। इसके बावजूद उन्हें न तो रसीद दी गई और न ही स्थायी रूप से बिजली आपूर्ति बहाल की l छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई, वहीं, पानी, आटा चक्की और अन्य दैनिक जरूरतों के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ा। ग्रामीण निर्मल कुमार गुप्ता, कैलाश गुप्ता, बालकिशन गुप्ता, सरपंच चंद्रपाल सिंह और पूर्व सरपंच सिद्धनाथ सिंह गौड़ ने आरोप लगाया कि राशि जमा करने के बावजूद सभी के कनेक्शन काट दिए गए, जिसके कारण उन्हें मजबूर होकर चक्का जाम करना पड़ा। -निखिल कुमार (राजगढ़ )28/1/2026