क्षेत्रीय
28-Jan-2026
...


इन्दौर (ईएमएस) मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की भतीजी श्रीमती आनंदिता यादव की उपस्थिति में फैशन शो स्वर्णम वस्त्र सीज़न 4 का आयोजन हुआ। इस फैशन शो ने फैशन और रचनात्मकता के साथ-साथ समाज को एक सकारात्मक, प्रेरणादायक और सशक्त संदेश भी दिया। इस भव्य आयोजन का नेतृत्व दीपिका शर्मा और श्रीमती अर्चना गुप्ता द्वारा किया गया। शो का संपूर्ण प्रबंधन मिस प्रकृति गौड़ द्वारा किया गया, जिनकी मेहनत, समर्पण और कुशल मैनेजमेंट ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। शो की प्रभावशाली कोरियोग्राफी श्वेतांक प्रकाश चतुर्वेदी द्वारा की गई, जिसने मंच पर प्रस्तुतियों को और भी जीवंत बना दिया। शो में रिवाज द फैशन हाउस और नाकोड़ा बटिक ने मुख्य भूमिका निभाई। वहीं, इंदौर स्थित रिवाज़ शोरूम द्वारा प्रस्तुत परिधान दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे और फैशन प्रेमियों की खूब सराहना प्राप्त की। कार्यक्रम को विशेष बनाने में एनएसटीआई एवं ओरोन इंटरनेशनल के छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों दी जिसमें विशेष रूप से एनएसटीआई के बच्चों द्वारा नेचर थीम पर आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और मंच पर शानदार प्रदर्शन को दर्शकों से भरपूर प्रशंसा मिली। आयोजकों के अनुसार स्वर्णम वस्त्र सीज़न 4 केवल एक फैशन शो नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, महिला सशक्तिकरण और विविधता को सम्मान देने वाला एक प्रेरणादायक मंच साबित हुआ, जिसने फैशन के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य किया।