29-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। मोटरसाइकिल चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर सख्ती दिखाते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 05 मोटरसाइकिलें एवं अन्य मशरूका जब्त किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। थाना सिटी कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अमन सिंह बघेल (28 वर्ष), निवासी दयालबंद, लालचंदानी अस्पताल के सामने, ने 21 जनवरी 2026 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 जनवरी की रात उनकी रॉयल एनफील्ड क्लासिक-350 (क्रमांक ष्टत्र10/्र्रं3038) चोरी हो गई। इस पर अपराध क्रमांक 42/26 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसी दौरान 27 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि शनिचरी हैप्पी स्ट्रीट के पास तीन युवक चोरी की बुलेट बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी हरिओम जोशी के साथ मिलकर बिलासपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई मोटरसाइकिलें चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से चोरी किया गया अन्य सामान भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में 0 आयुष एक्का, पिता एल्सन एक्का, उम्र 20 वर्ष, निवासी दीनदयाल कॉलोनी, मंगला, थाना सिविल लाइन, जिला बिलासपुर। 0 दो अपचारी बालक। 0 प्रकरण का एक अन्य आरोपी हरिओम जोशी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 29 जनवरी 2026