राष्ट्रीय
29-Jan-2026
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान लगातार बात कर रहे सांसदों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सदस्य अगर आपस में लंबी बातचीत करना चाहते हैं तो उन्हें लोकसभा चैंबर से बाहर जाना चाहिए। दरअसल, बजट सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान दोनों तरफ के कई सांसद एक-दूसरे से बातचीत करते रहे, जिससे सदन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा, ऐसा व्यवहार सदन की गरिमा के खिलाफ है। उन्होंने सांसदों को चेतावनी दी कि थोड़ी-बहुत बातचीत की अनुमति है, लेकिन लंबी बातचीत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने विशेष रूप से कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल से कहा कि वे अपने सहयोगी सदस्यों के साथ अनावश्यक बातचीत कम करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब से कार्यवाही में बाधा डालने वाले सदस्यों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी बजट सदन की कार्यवाही को आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने और प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद 1 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वर्ष 2026-27 का आम बजट पेश करेंगी। हिदायत/ईएमएस 29जनवरी26