क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


बुरहानपुर (ईएमएस)। ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बुरहानपुर जिले में कर संग्रहणअभियान का सफल आयोजन किया गया। यह अभियान 18 दिसंबर 2025 से 17 जनवरी 2026 तक संचालित रहा, जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को ‘‘कर’’ भुगतान के महत्व से अवगत कराते हुए पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित कर संग्रहण पर विशेष जोर दिया गया। अभियान के दौरान गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को यह बताया गया कि ‘‘कर’’ से प्राप्त राशि का उपयोग पंचायत स्तर पर बुनियादी सुविधाओं और विकास कार्यों में किया जाता है। पारदर्शी व्यवस्था और पंचायतों की सक्रिय भागीदारी से ग्रामीणों में विश्वास बढ़ा और लोगों ने स्वप्रेरणा से ‘‘कर’’ भुगतान किया। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर संपत्ति कर, जल कर, प्रकाश कर, स्वच्छता कर एवं वृत्ति इत्यादि ‘‘करों’’ का भुगतान किया।जिले में कलेक्टर हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में खकनार एवं बुरहानपुर विकासखंड की कुल 167 ग्राम पंचायतों के लिए 11 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अभियान के माध्यम से अब तक जिले में 6.06 करोड़ की राशि एकत्र की गई है। बुरहानपुर विकासखंड में 7 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 4.15 करोड़ की वसूली हुई, जिसमें लगभग 18,000 आवासीय एवं 1,350 व्यवसायिक संपत्तियां शामिल रहीं। वहीं खकनार विकासखंड में 4 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 1.92 करोड़ की वसूली की गई, जिसमें लगभग 10,000 आवासीय एवं 550 व्यवसायिक संपत्तियों से कर संग्रह किया गया।कर संग्रहण अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली जैनाबाद, असीर, दाहिन्दा साईखेड़ाखुर्द आदि ग्राम पंचायतों एवं देड़तलाई, अंबाड़ा, धुलकोट, सिरपुर, दर्यापुर एवं जैनाबद के सेक्टर अधिकारियों को 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया गया। अभियान से ग्रामीणों में नियमित कर भुगतान के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हुई और पंचायत व नागरिकों के बीच सहयोग मजबूत हुआ।जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सृजन वर्मा ने बताया कि कर संग्रहण अभियान सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। इससे पंचायतों की अपनी आय में वृद्धि हुई है, जिससे विकास कार्यों एवं जनसमस्याओं के समाधान को गति मिलेगी और सशक्त पंचायतों के माध्यम से सशक्त गांवों की परिकल्पना साकार होगी। अकील आजाद/ईएमएस/29/01/2026