क्षेत्रीय
29-Jan-2026


रांची(ईएमएस)। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के युवा महोत्सव स्पंदन के तहत चयन प्रक्रिया में अनियमितता और पक्षपात का आरोप लगाते हुए विभिन्न छात्र संगठनों ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की। आजसू छात्र संघ, आदिवासी छात्र संघ और एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि विवि स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ही केंद्रीय युवा महोत्सव स्पंदन में शामिल करने का प्रस्ताव था। हालांकि, छात्रों ने आरोप लगाया कि इस चयन प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी कर अनियमितता बरती गई। सूची में ऐसे कई नाम शामिल कर लिए गए हैं, जो न तो विवि स्तरीय स्पर्धाओं का हिस्सा थे और न ही डीएसपीएमयू के नियमित छात्र हैं।भेदभाव का मुद्दा और आंदोलन की चेतावनी छात्र संगठनों ने आरोप लगाया कि चयन के दौरान कई योग्य आदिवासी विद्यार्थियों को जानबूझकर दरकिनार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि विश्व विद्यालय प्रशासन इस मामले पर शीघ्र संज्ञान नहीं लेता है, तो सभी संगठन मिलकर उग्र और चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। कर्मवीर सिंह/29जनवरी/26