क्षेत्रीय
29-Jan-2026


दमोह (ईएमएस)। मध्यप्रदेश लघुवेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा दमोह द्वारा लघुवेतन कर्मचारियों की 15 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर 29/01/2026 गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई। संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद अहिरवार ने बताया कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर मध्यप्रदेश के सभी जिलों में एक साथ प्रेस वार्ताएं आयोजित की जा रही हैं। जिलाध्यक्ष प्रमोद अहिरवार ने जानकारी दी कि 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 21 फरवरी 2026 को प्रदेशभर के हजारों कर्मचारी भोपाल में प्रदर्शन करते हुए विशाल आमसभा आयोजित करेंगे तथा मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। यह ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से प्रेषित किया गया है। उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, भृत्य पदनाम परिवर्तन, पदोन्नति, वर्दी भत्ता वृद्धि, एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू करने सहित कई मांगें वर्षों से लंबित हैं। अनेक मांगों में शासन पर कोई अतिरिक्त आर्थिक भार नहीं आता, इसके बावजूद उनका निराकरण नहीं किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में बताया गया कि ज्ञापन में आकस्मिक, कार्यभारित, स्थाईकर्मी, दैनिक वेतनभोगी, अंशकालीन, आउटसोर्स कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका,आशा-उषा कार्यकर्ता, कोटवार, वन सुरक्षा कर्मी तथा मध्यान्ह भोजन रसोईयों को नियमित वेतन, पदोन्नति एवं सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिए जाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है। संघ ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। प्रेस वार्ता में कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज कुमार चौबे, संरक्षक शेख हनीफ, जिला सचिव अभिषेक सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र अहिरवार, मुन्ना रैकवार, जयंत गांगरा, सदन कटारिया, राजकुमार अहिरवार, हरिशंकर जाट, धरमदास अहिरवार, राकेश प्रजापति, भगवती शरण चौबे, मातृशक्ति महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती कमला बाई, श्रीमती रजनी रैकवार, श्रीमती कीर्ति ताम्रकार, श्रीमती रीता रैकवार, देवीदीन , कृष्ण कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। ईएमएस / 29/01/2026