29-Jan-2026
...


रायपुर (ईएमएस)। राजधानी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने तथा अवैध रूप से खरीदी-बिक्री करने वालों के विरुद्ध पतासाजी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में सहायक पुलिस आयुक्त सिविल लाइन एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा द्वारा मुखबिर तैनात कर एवं अन्य माध्यमों से सूचना संकलन किया जा रहा था। आज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शताब्दी नगर तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल रेड कार्रवाई कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शेख सकुर पिता स्व. शेख वहीद, उम्र 80 वर्ष, निवासी कांशीराम नगर, मस्जिद के पास, थाना तेलीबांधा, जिला रायपुर बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक हल्के पीले-लाल रंग के थैले में 33 पौवा शोले मसाला शराब एवं बिक्री रकम ₹350/- बरामद हुई। बरामद सामग्री को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पाए जाने पर उसके विरुद्ध उक्त धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।