क्षेत्रीय
29-Jan-2026


सिरोंज (ईएमएस)। बुधवार को अपर कलेक्टर अनिल डामोर 8 मार्च को ग्राम करीला में माता जानकी मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाला प्रसिद्व रंगपंचमी मेला पर आवागमन को लेकर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा लेने ग्राम ललितपुर में आये। जहाँपर ग्राम ललितपुर में अपर कलेक्टर श्री डामोर द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक को ग्राम से करीला जाने वाले वैकल्पिक मार्ग की तैयारियों को लेकर आवाष्यक दिषा निर्देष दिये गये। इसदौरान एसडीएम हरिषंकर विष्वकर्मा, एसडीओपी सुश्री सोनू डाबर, नायब तहसीलदार विकास अग्रवाल, सीईओ आषीष अग्रवाल, उपयंत्री एवं सचिव राकेष शर्मा, थाना प्रभारी प्रकाष भिलाला, रोजगार सहायक सुनील सहित आसपास पंचायत के सरपंचगण मौजूद रहें। ईएमएस/ सलमान खान/ 29 जनवरी 2026