नर्मदापुरम/भोपाल (ईएमएस)। एसआईआर 2026 में उत्कृष्ट कार्य के लिए बैतूल कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसडीएम आमला शैलेन्द्र बडोनिया एवं बीएलओ आमला को राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा सम्मानित किया गया है। अवगत हो कि आमला एसडीम शैलेंद्र बडोनिया नर्मदापुरम में भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके हैं। उनके उत्कृष्ट कार्यों को आज भी नर्मदापुरम वासी याद करते हैं। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वारा राजधानी भोपाल में 25 जनवरी को आयोजित समारोह में प्रदेश में आमला शहर को नई पहचान दिलाने वाले आमला के एसडीएम श्री बडोनिया को एसआईआर कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रदाय किया गया । श्री बडोनिया के इस सम्मान से आमला का नाम प्रदेश स्तर पर और अधिक गौवाविन्वत हुआ है। उनके नेतृत्व में प्रशासनिक कार्यों में तत्परता अनुशासन और जनहित को प्राथमिकता देने का प्रभाव स्पष्ट रूप से देखने का मिला। इस उपलब्धि पर नर्मदापुरम सहित आमला नगरवासियो, सामाजिक संगठनो, जनप्रतिनिधियो एवं शुभचिंतको ने श्री बडोनिया सर को हार्दिक बधाईंया देने का वाट्स ऐप, फेस बुक ग्रुप पर ताता लगा रहा, और उनके उज्जल भविष्य की कामना की है। लोगो का कहना है कि ऐसे कर्मठ और जनसेवी अधिकारी के कार्यकाल में आमला को निरंतर विकास की दिशा में नई गति मिलेगी। यहं सम्मान उनकी मेहनत, लगन और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है। ईएमएस / 29/01/2026