स्कूलों में छात्र एवं छात्राओं के लिए शौचालय बनाने और सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाने के दिए निर्देश रायपुर, (ईएमएस)। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में अपर मुख्य सचिव एवं जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा ने विभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले और उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता से सुने और दूर करने का प्रयास करें। अपर मुख्य सचिव श्रीमती शर्मा ने कहा कि सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय का निर्माण करवाएं। साथ ही सेनेटरी वेंडिंग मशीन भी लगवाएं और यह भी ध्यान रखें कि यह सुचारू रूप से संचालित हो। स्कूलों में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब और आवश्यकतानुसार लाईब्रेरी की व्यवस्था करें। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि पीएमएवाय 2.0 की स्वीकृति मिल गई है जिसमें तेज़ी से पूर्ण कराएं जा रहें हैं। श्रीमती शर्मा ने सुझाव दिया कि इस योजना के तहत ऐसे भवनों के निर्माण करने का प्रयास करें की तापमानरोधी हो, जिससे गर्मी के समय वहां रहने वाले रहवासियों को कम से कम समस्या हो। साथ ही पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली एवं जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को जल्द प्राप्त करें। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने प्रभारी सचिव श्रीमती शर्मा को जिले में संचालित प्रोजेक्ट सुरक्षा, प्रोजेक्ट धड़कन, स्मृति पुस्तकालय, प्रोजेक्ट दधीचि सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। श्रीमती शर्मा ने प्रोजेक्ट अजा की सराहना करते हुए कहा कि उससे जुडे महिला समूह निश्चित ही सशक्त होंगे। इस दौरान उन्होंने रेडक्रास सोसायटी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में तीन हजार से अधिक रेडक्रास के सक्रिय सदस्य बनें है एवं जिले में संचालित “प्रोजेक्ट जिंदगी मुस्कुराएगी” के अंतर्गत बच्चों का ईलाज सदस्यता शुल्क के माध्यम से करवा रहे है। इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, डीएफओ श्री लोकनाथ पटेल, अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह राठौर उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 29 जनवरी 2026