मंडला (ईएमएस)। भुआ बिछिया शहर की मुख्य सड़क इन दिनों हादसों का हॉटस्पॉट बनी हुई है। सड़क के दोनों किनारों पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा जमाए गए अवैध कब्जों के कारण राहगीरों और वाहन चालकों का निकलना दूभर हो गया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस गंभीर समस्या पर नगर परिषद मौन साधे बैठी है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। मुख्य मार्ग, जो शहर की लाइफलाइन माना जाता है, अब सिमट कर संकरी गली जैसा हो गया है। सब्जी विक्रेताओं ने सड़क के एक बड़े हिस्से पर अपनी दुकानें सजा ली हैं। इसके चलते ट्रैफिक जाम वाहनों की लंबी कतारें लगना अब रोज की बात हो गई है। दुर्घटना का भय अचानक ब्रेक लगने या मुड़ने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। आपातकालीन सेवाओं में बाधा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी गाड़ियाँ भी इस भीड़ में फंस रही हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगर परिषद के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन केवल कागजी खानापूर्ति करता है, जबकि जमीन पर हालात जस के तस बने हुए हैं। सड़क पर सब्जी की दुकानें लगने से आए दिन छोटी-मोटी भिड़ंत होती रहती है। नगर परिषद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है क्या?