राष्ट्रीय
29-Jan-2026


:: मुख्य आरोपी कमल राठौर सहित 6 पर शिकंजा; घोटाले की कमाई से खरीदी 4.3 करोड़ की 14 संपत्तियां कुर्क :: इन्दौर (ईएमएस)। आलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में हुए 20.47 करोड़ रू. के बहुचर्चित गबन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कानूनी कार्रवाई की है। ईडी के इंदौर सब-ज़ोनल कार्यालय ने मुख्य साजिशकर्ता कमल राठौर सहित छह आरोपियों के खिलाफ विशेष न्यायालय (पीएमएलए), इंदौर के समक्ष अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) दाखिल कर दी है। माननीय न्यायालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर दिए हैं। ईडी की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कमल राठौर ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर करीब पांच वर्षों (अप्रैल 2018 से जुलाई 2023) तक व्यवस्थित तरीके से सरकारी खजाने का दुरुपयोग किया। इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने मुख्य आरोपी कमल राठौर को 7 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने शिक्षा कार्यक्रमों और कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवंटित करोड़ों रुपयों का फर्जी बिलों के माध्यम से गबन किया था। जांच में खुलासा हुआ कि घोटाले से अर्जित राशि का निवेश अचल संपत्तियों में किया गया था। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ईडी ने आरोपियों की 14 संपत्तियों की पहचान कर उन्हें अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है, जिनका मूल्य 4.3 करोड़ रू. है। इससे पूर्व हुई तलाशी में ईडी ने 25 लाख रू. की राशि भी फ्रीज की थी। ईडी ने अदालत को बताया कि यह गबन सरकारी योजनाओं के साथ एक बड़ा विश्वासघात है। मुख्य आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। विभाग अब इस घोटाले से जुड़े अन्य संभावित चेहरों और वित्तीय लेन-देन के अन्य पहलुओं की गहन जांच कर रहा है। प्रकाश/29 जनवरी 2026