-मध्यप्रदेश-राजस्थान में कोहरे के चलते सड़क हादसों में 7 लोगों की गई जानें नई दिल्ली,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड सर्दी पड़ रही है। ज्यादातर इलाकों में गुरुवार रात में न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री से नीचे रहा। सोनमर्ग सबसे ठंडा क्षेत्र रहा। यहां पारा माइनस 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुलमर्ग में -9 डिग्री और कुपवाड़ा में -3.5डिग्री तापमान रहा। इधर, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भिंड रोड हाईवे पर कोहरे के कारण एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल थे। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में नेशनल हाईवे-58 पर 5 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसे के कारण हाईवे पर चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर जैसे हालात हैं। गुरुवार को दोनों राज्यों के पांच शहरों में तापमान 4 डिग्री से नीचे रहा। हरियाणा के नारनौल में पारा 2 डिग्री और भिवानी में 2.5डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पंजाब के फरीदकोट में तापमान 3डिग्री और बठिंडा में 3.8डिग्री और फिरोजपुर में 3.4डिग्री रहा। मध्य प्रदेश में फिर बारिश होगी। मौसम विभाग ने 31 जनवरी से 2 फरवरी को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद सर्दी बढ़ेगी। दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी। शुक्रवार सुबह भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के 24 जिलों में सुबह-शाम तेज सर्दी के साथ कोहरा छाया रहा। पचमढ़ी समेत पांच शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान के 12 जिलों में शुक्रवार को शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों के जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। 2 फरवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इससे पहले गुरुवार को सीकर, जयपुर, फतेहपुर, भीलवाड़ा समेत कई शहरों में हल्के बादल छाए रहने से दिन में भी सर्दी का असर तेज रहा। 20 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम रहा। यूपी के लखनऊ, झांसी, आगरा, अलीगढ़ समेत 30 जिलों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। अलीगढ़-झांसी समेत कई जिलों में विजिबिलिटी 10 मीटर तक सिमट गई है। तेज बर्फीली हवा से सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ गई है। ओस की बूंदें रिमझिम बारिश जैसी महसूस हो रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में 3 फरवरी तक बारिश हो सकती है। सिराज/ईएमएस 30जनवरी26