30-Jan-2026
...


ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कड़ी नाराजगी जाहिर की मुंबई (ईएमएस)। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की अचानक मौत से पूरे महाराष्ट्र में शोक का माहौल है। गुरुवार को बारामती में अजित के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। अजित पवार के गम में लोगों के आंसू अभी सूखे भी नहीं थे कि राजनीति गलियारे में उनके उत्तराधिकारी की चर्चा शुरू हो गई। पूछा जा रहा हैं कि अजित दादा की कुर्सी कौन संभाले? ऐसी चर्चाओं पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी के सांसद संजय राउत ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। संजय राउत ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पवार के दुखद निधन के तुरंत बाद उनके उत्तराधिकारी के बारे में बात करना अमानवीय है। दरअसल 28 जनवरी को सुबह करीब 8:45 बजे बारामती में अजित का प्लेन क्रैश हो गया था। इस हादसे में अजित पवार सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। अजित के निधन के एक दिन बाद गुरुवार को एनसीपी के भीतर उनकी पत्नी सुनेत्रा के लिए राज्य मंत्रिमंडल में जगह की मांग उठने लगी। वहीं कुछ नेताओं ने सुझाव दिया कि उन्हें पार्टी का नेतृत्व भी करना चाहिए। दरअसल एनसीपी बीजेपी की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ महायुति का घटक दल है। इस पर संजय राउत ने कहा कि इस (नेतृत्व) मुद्दे पर बात करना अमानवीय है। अगर किसी ने भी यह मुद्दा उठाया है, तब उसमें जरा भी इंसानियत नहीं है। चाहे वहां कोई मंत्री हों या विधायक। उस महिला (अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा) ने अपने पति को खो दिया है। वह (सुनेत्रा पवार की) अब भी दुख में हैं। दरअसल वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामती से हारने वाली सुनेत्रा पवार वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं। अजित बारामती विधानसभा सीट से विधायक थे। अजित पवार (66) का बुधवार को एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। इससे उनकी पार्टी में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है। उनके निधन के बाद वरिष्ठ नेता शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी(एसपी) और प्रतिद्वंद्वी दल के विलय की चर्चाओं में तेजी आई है। आशीष दुबे / 30 जनवरी 2026