30-Jan-2026
...


हैदराबाद (ईएमएस)। तेलंगाना में मिड-डे मील खाने से 22 छात्रों के बीमार पड़ने की घटना सामने आई है। राज्य के संगारेड्डी जिले के प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद करीब 22 छात्रों को अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस के अनुसार छात्रों ने दोपहर में सांभर और चावल खाया था और जल्द ही उन्हें पेट दर्द और बेचैनी जैसे लक्षण महसूस हुए। इसके बाद छात्रों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि सभी 22 छात्रों की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप की स्थिति है। पुलिस ने बताया कि सांभर और चावल खाने के बाद करीब 22 छात्रों को अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्हें पेट दर्द जैसे लक्षण महसूस हुए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सभी की हालत स्थिर है, और हमें उम्मीद है कि उन्हें आज रात तक छुट्टी दे दी जाएगी। हमें माता-पिता से कोई शिकायत नहीं मिली है। बीमारी के कारण के बारे में और जानकारी का इंतजार है। जिले के अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। तेलंगाना में यह घटना वक्त पर सामने आई है जब इसी महीने की 4 तारीख को तमिलनाडु के कोयंबटूर के पास ओडक्कलपलयम सरकारी मिडिल स्कूल में भी ऐसी ही घटना हुई है। वहां पर मिड-डे मील खाने के बाद 33 से ज़्यादा छात्र बीमार पड़ गए थे।