राष्ट्रीय
30-Jan-2026
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। विदेश में रहते हुए भी भारतीय परंपराओं से जुड़ाव बनाए रखने की एक खूबसूरत मिसाल इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल की दिव्या लटलिकर ने अपने कनाडाई नागरिकता शपथ ग्रहण समारोह में पारंपरिक मराठी नौवारी साड़ी पहनकर न केवल सबका ध्यान खींचा, बल्कि यह संदेश भी दिया कि नागरिकता बदल सकती है, लेकिन जड़ों से रिश्ता नहीं टूटता। दिव्या लटलिकर ने इस खास मौके का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नागरिकता समारोह जैसे औपचारिक और पश्चिमी माहौल में दिव्या अपनी पारंपरिक पोशाक में आत्मविश्वास के साथ नजर आती हैं। कनाडा के राष्ट्रीय झंडों और फॉर्मल ड्रेस कोड के बीच उनकी नौवारी साड़ी, पारंपरिक गहने और बन हेयरस्टाइल अलग ही पहचान बनाते हैं। वीडियो के शुरुआती पल में एक दुविधा से होती है, जहां दिव्या सोचती नजर आती हैं कि शपथ ग्रहण समारोह में क्या पहनें। कुछ क्षणों बाद वीडियो का ट्रांजिशन होता है और वह पूरी पारंपरिक मराठी नौवारी साड़ी में दिखाई देती हैं। यह बदलाव न केवल दृश्य रूप से आकर्षक है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी गहरा संदेश देता है। दिव्या का आत्मविश्वास भरा अंदाज़ और मुस्कान दर्शाती है कि उन्होंने अपनी पहचान को लेकर पूरी स्पष्टता और गर्व महसूस किया। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए दिव्या ने कैप्शन में लिखा, जहां हूं, उस पर गर्व है… लेकिन अपनी जड़ों को नहीं भूल रही। अपनी परंपरा को जीवित रख रही हूं। उनके इस संदेश को सोशल मीडिया पर लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हजारों यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है और कमेंट्स में उनकी सराहना की है। कई लोगों ने लिखा कि दिव्या ने यह साबित कर दिया कि आधुनिकता और परंपरा साथ-साथ चल सकती हैं। हालांकि दिव्या ने भारत की नागरिकता छोड़कर कनाडा की नागरिकता स्वीकार की है, लेकिन उनके अनुसार यह कदम उनकी सांस्कृतिक पहचान को कम नहीं करता। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह भारतीय परंपराओं, मूल्यों और संस्कारों को हमेशा अपने साथ रखेंगी, चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों। हिदायत/ईएमएस 30जनवरी26