राज्य
30-Jan-2026


कृषि विभाग के उपसंचालक ने दी जानकारी सीहोर (ईएमएस) । कृषि विभाग के उप संचालक अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि कृषि विभाग को समाचार पत्रों के माध्यम से 27 जनवरी 2026 की रात्रि को हुई वर्षा एवं ओलावृष्टि से जिले की श्यामपुर एवं जावर तहसीलो के कुछ ग्रामों में बीमित फसलों के गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम खुलने एवं धूप निकलने पर नीचे गिरी हुई फसल पुन: वास्तविक स्थिति में आने की संभावना है। कृषि विभाग द्वारा ओला एवं पानी से प्रभावित फसलों के किसानों से अनुरोध किया गया है कि सभी बीमित कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत जारी टोल फ्री नम्बर 14447 अथवा फसल बीमा एप के माध्यम से फसल नुकसान की सूचना दर्ज कराएं। इसके साथ ही क्षेत्रीय पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क बनाये रखे। उन्होंने बताया कि बीमा कंपनी द्वारा जीटी पाइंट लगाये जा रहे है। विमल जैन, 30 जनवरी 2026