इन्दौर (ईएमएस)। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई (एमएलबी) कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। प्राचार्य डॉ. बी.डी. श्रीवास्तव और प्रो. विनीता वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सर्व-धर्म प्रार्थना सभा रही, जिसका उद्देश्य छात्राओं में धार्मिक सहिष्णुता, सांस्कृतिक समन्वय और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करना था। प्राचार्य डॉ. श्रीवास्तव ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्राओं ने भी बापू को नमन किया। प्रातः 11 बजे महात्मा गांधी सहित देश के समस्त अमर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने गांधी जी के सत्य और अहिंसा के विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं और स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रकाश/30 जनवरी 2026