- 34 फायर आर्म्स, जिंदा कारतूस, वाहन सहित अन्य माल जप्त भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के साथ ही आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से अवैध हथियार बनाने वाले तस्करो, संग्रहण, परिवहन एवं उपयोग करने वालो के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्यवाही के चलते बीते 2 सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न जिलो में पुलिस ने अवैध हथियार रखने, हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने एवं संगीन आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अंतरराज्यीय गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही कर 34 फायर आर्म्स, जिंदा कारतूस, वाहन एवं अन्य सामग्री जब्त की है। - एसटीएफ ग्वालियर ने दो आरोपी को हथियारों सहित किया गिरफ्तार एसटीएफ ग्वालियर टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिवपुरी क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से 03 पिस्टल एवं 04 जिंदा राउंड जप्त किए गए हैं। - शिवपुरी में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री पर की कार्रवाई शिवपुरी जिले के थाना करैरा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने सूचना मिलने पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर दबिश देकर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने फैक्ट्री से 7 अवैध हथियार, 5 जिंदा कारतूस सहित हथियार हथियार तैयार करने में प्रयुक्त मशीनें, औजार एवं अन्य सामग्री जब्त की। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई गई है। वहीं आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला कायम कर आगे की जॉच की जा रही है। - बड़वानी में अंतरराज्यीय गिरोह पर बड़ी कार्रवाई थाना जुलवानिया पुलिस ने महाराष्ट्र के अहमदनगर (अहिल्यानगर) से चोरी कर लौट रहे 5 अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरोह के के कब्जे से 5 फायर आर्म्स, 3 जिंदा कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात, नगदी सहित 38 लाख 91 हजार रुपये से अधिक का माल बरामद हुआ है। इसी तरह प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी अलग-अलग दिनों में अवैध हथियारों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। ग्वालियर एवं दतिया जिलों में 5-5 अवैध हथियार, छतरपुर जिले में 3 अवैध हथियार, मुरैना जिले में 2 अवैध हथियार जब्त किए हैं। जबकि उज्जैन, सतना, सागर एवं जबलपुर जिलों में 1-1 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। इन कार्रवाइयों से जिलों में अलग-अलग मामलों में सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। देशी कट्टे, पिस्टल ( 32 बोर, 315बोर), जिंदा राउंड, खाली खोखे, चाकू, खंजर सहित मोटरसाइकिल एवं कारें जब्त की गईं। जुनेद / 30 जनवरी