राज्य
30-Jan-2026


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की जिला अदालत में शुक्रवार दोपहर को उस समय हंगामा मच गया जब जिला कोर्ट के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक अदालत के गेट नंबर 2 के पास पार्किंग में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बताया गया है की दोनो पक्ष किसी मामले को लेकर पेशी पर आए हुए थे। बढ़ते विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हाथ मुक्को से हमला करते हुए जमकर मारपीट की। यह हंगामा आधे घंटे से अधिक समय तक चलता रहा जिसके कारण सड़क पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लग गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। थाना पुलिस के अनुसार फिलहाल अदालत परिसर में लगे कैमरो के फुटेज चैक कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जुनेद / 30 जनवरी