भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके के मालीखेड़ी में स्थित ब्रजधाम कॉलोनी में अज्ञात बदमाश ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर गहने, लैपटॉप और मोबाइल सहित लाखों रुपए का माल समेट लिया। घटना के समय फरियादी परिवार सहित शहर से बाहर गए हुए थे। शिकायत मिलने पर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। आरोपी का सुराग जुटाने के लिये पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक कर रही है। थाना पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय विशाल पिता जसूनाथ सिंह ने अपनी शिकायत में बताया की बीती 21 जनवरी को निजी काम के चलते वह भोपाल से बाहर गए हुए थे। इस दौरान उनके मकान पर अज्ञात बदमाश ने धावा बोलते हुए घर का ताला तोड़कर तिजोरी में रखें जेवरात, लैपटॉप सहित मोबाइल चोरी कर लिया। गुरुवार दोपहर जब विशाल वापस अपने घर आए तब उन्हें चोरी की जानकारी लगी। जुनेद / 30 जनवरी