राज्य
30-Jan-2026


भोपाल(ईएमएस)। शहर के कमला नगर थाना इलाके में स्थित नेहरू नगर बाजार गई एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र चोरी होने का मामला सामने आया है। मंगलसूत्र की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। थाना पुलिस के अनुसार नेहरू नगर में रहने वाली 60 वर्षीय सुमित्रा पालीवाल पति राधेश्याम पालीवाल ने अपनी शिकायत में बताया की बुधवार रात को वह नेहरू नगर हाट बाजार में सामान खरीदने के लिये गई थी। बाजार में सामान लेते समय भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने उनके गले में पहना मंगलसूत्र चोरी कर लिया। घटना की जानकारी महिला को बाद में लगी। इसके बाद उन्होनें परिवार वालो के साथ थाने जाकर शिकायत की। फिलहाल पुलिस घटनास्थल और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 30 जनवरी