भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के हनुमानगंज थाना इलाके की एक होटल ठहरे कपड़ा व्यापारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 46 वर्षीय अनवर हुसैन मूलतः विदिशा जिले के रहने वाले थे, और कपड़े का कारोबार करते थे। काम के चलते उनका भोपाल आना-जाना लगा रहता था। बुधवार को भी वे भोपाल आकर हनुमानगंज इलाके को एक होटल में ठहरे थे। गुरुवार सुबह से लेकर देर शाम तक जब उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तब होटल स्टॉफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में रुम का दरवाजा खुलवाकर देखा गया तो अनवर हुसैन बिस्तर पर बेसुध पड़े नजर आए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने बताया की उनकी मौत हो चुकी है। अनुमान है कि रात के समय हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है, कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण साफ हो सकेगा। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 30 जनवरी