मनोरंजन
31-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। आगामी फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ का टीजर रिलीज होते ही चर्चा में आ गई है। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति की यह फिल्म अपनी अनोखी शैली के कारण खास मानी जा रही है। यह फिल्म पूरी तरह एक साइलेंट फिल्म है। इसमें कोई संवाद नहीं है। कहानी और भावनाओं को दर्शाने का जिम्मा पूरी तरह से विजुअल्स और संगीत पर टिका है। फिल्म में संगीत का जिम्मा दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने संभाला है, जिनका बैकग्राउंड स्कोर कहानी के उतार-चढ़ाव और भावनात्मक पहलुओं को जीवंत बनाने का काम करेगा। टीजर लॉन्च इवेंट में मराठी और हिंदी सिनेमा की वरिष्ठ अभिनेत्री उषा नाडकर्णी भी मौजूद रहीं। उन्हें इस नए प्रोजेक्ट में देखकर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार भावुक नजर आए। खासतौर पर ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इस मौके पर बेहद इमोशनल हो गईं। अंकिता ने सोशल मीडिया पर उषा नाडकर्णी का एक वीडियो शेयर करते हुए उनके प्रति अपने गहरे सम्मान और स्नेह को जाहिर किया। वह उषा नाडकर्णी को प्यार से ‘आई’ यानी मां कहकर संबोधित करती हैं। अपनी पोस्ट में अंकिता ने लिखा कि उषा जी उनके लिए एक रॉकस्टार हैं और हर मायने में प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने उषा नाडकर्णी के जुनून, समर्पण, सादगी और विनम्रता की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनसे आज भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे और उषा नाडकर्णी ने लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में एक साथ काम किया था। इस शो में उषा नाडकर्णी ने अंकिता की सास का किरदार निभाया था। साल 2009 में शुरू हुआ यह सीरियल टीवी इतिहास के सबसे यादगार शोज़ में गिना जाता है, जिसमें अंकिता लोखंडे और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अर्चना और मानव के किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। किशोर पांडुरंग के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ में विजय सेतुपति के अलावा अरविंद स्वामी, अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ जाधव और महेश मांजरेकर जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। टीजर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी हलचल है। फिल्म की कहानी एक बेरोजगार व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपनी पड़ोसन के रूप में अदिति राव हैदरी से प्यार हो जाता है। सुदामा/ईएमएस 31 जनवरी 2026