मनोरंजन
31-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। अपनी वैनिटी वैन से एक मिरर सेल्फी शेयर कर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने फैंस का ध्यान खींच लिया। इस मिरर सेल्फी से साफ हुआ कि अनन्या इन दिनों एक चोट से रिकवर कर रही हैं। तस्वीर में अनन्या ग्रे रंग की ओवरसाइज्ड हुडी पहने नजर आ रही हैं और उनका एक हाथ स्लिंग में है, जो उनकी चोट की ओर इशारा करता है। तस्वीर पर उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में एक स्टिकर लगाया, जिस पर लिखा था, ‘2026 में नजर लग गई’, जिसे फैंस ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिया। हालांकि, इस तस्वीर में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा अनन्या के वैनिटी मिरर ने, जो बॉलीवुड के पुराने दौर की यादें ताजा करता नजर आया। उनके मिरर पर करिश्मा कपूर और सलमान खान के पोस्टर्स और कट-आउट लगे हुए थे। यह नजारा उन 80 और 90 के दशक के बच्चों की याद दिलाता है, जब इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर से पहले लोग अपने पसंदीदा सितारों के पोस्टर्स दीवारों और शीशों पर सजाया करते थे। अनन्या की वैनिटी वैन का यह कोना साफ तौर पर बताता है कि वह भी उस बॉलीवुड नॉस्टैल्जिया से जुड़ाव रखती हैं। वैनिटी मिरर पर लगा एक और स्टिकर भी फैंस की नजरों से नहीं बचा, जिस पर लिखा था, ‘मैं अपनी फेवरेट हूं’। यह डायलॉग करीना कपूर खान की सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट’ में उनके आइकॉनिक किरदार गीत का है, जो आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इस छोटे से डिटेल ने अनन्या की तस्वीर को और खास बना दिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आई थीं। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बावजूद अनन्या के करियर ग्राफ में लगातार विविधता देखने को मिलती रही है। उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसके बाद ‘खाली पीली’ और ‘गहराइयां’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए, जहां उनकी एक्टिंग को सराहना मिली। इसके अलावा उनकी ओटीटी फिल्म ‘सीटीआरएल’ में किए गए प्रदर्शन की भी फैंस और क्रिटिक्स दोनों ने जमकर तारीफ की। सुदामा/ईएमएस 31 जनवरी 2026