मनोरंजन
31-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका मिथिला पालकर आजकल आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्मों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक अपनी सादगी और सहज अभिनय से पहचान बना चुकी मिथिला ने हाल ही में अपनी फिल्मी जर्नी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनका करियर किसी तय प्लानिंग का नतीजा नहीं, बल्कि हालात और मौके उन्हें जिस दिशा में ले गए, वह उसी फ्लो के साथ आगे बढ़ती चली गईं। ‘लिटिल थिंग्स’, ‘कारवां’ और ‘चॉपस्टिक्स’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली मिथिला ने कहा कि उन्होंने कभी यह सोचकर कदम नहीं बढ़ाया कि उन्हें एक तय रास्ते पर चलना है। उनके मुताबिक, उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार फैसले लिए और अभिनय को पूरे दिल से अपनाया। उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें यह अंदाजा तक नहीं था कि इंटरनेट और सोशल मीडिया कलाकारों की जिंदगी में इतना बड़ा बदलाव लेकर आएंगे। करीब दस साल पहले जब उन्होंने अपने सफर की शुरुआत की, तब टीवी, थिएटर और फिल्में ही मुख्य माध्यम हुआ करते थे, जबकि रेडियो का भी अपना अलग प्रभाव था। उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि डिजिटल प्लेटफॉर्म इतना बड़ा गेम चेंजर बन जाएगा। मिथिला ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया को भी एक प्रयोग की तरह लिया। वह हर उस चीज को आजमाने के लिए तैयार थीं, जिससे उन्हें एक कलाकार के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिले। उन्होंने हर छोटे-बड़े प्रोजेक्ट के लिए ऑडिशन दिए और खुद को किसी एक दायरे में सीमित नहीं किया। उनका मानना है कि अगर उन्होंने अपने करियर की बहुत सख्त प्लानिंग की होती, तो शायद चीजें इतनी सहज और स्वाभाविक तरीके से आगे नहीं बढ़ पातीं। उन्हें खुशी है कि उन्होंने जिंदगी के फ्लो के साथ चलने का फैसला किया। अपने शुरुआती कामों को याद करते हुए मिथिला ने बताया कि उन्हें ‘फिल्टरकॉपी’ से पहला बड़ा ब्रेक मिला, जहां उन्होंने ‘न्यूज दर्शन’ नाम के व्यंग्य कॉमेडी शो में काम किया। इसके बाद उन्होंने ध्रुव के साथ कुछ कॉमेडी स्केच किए, जो दर्शकों को खूब पसंद आए। फिर एक के बाद एक ‘लिटिल थिंग्स’ और ‘गर्ल इन द सिटी’ जैसे प्रोजेक्ट्स उनके हिस्से आते चले गए। मिथिला का मानना है कि यह सफर अपने आप बनता गया और शायद इसी वजह से यह इतना खूबसूरत रहा। करियर की शुरुआत में मिले सहयोग को लेकर मिथिला खुद को बेहद खुशकिस्मत मानती हैं। उन्होंने कहा कि सही समय पर सही लोगों से मिलना उनकी जर्नी का अहम हिस्सा रहा है। सुदामा/ईएमएस 31 जनवरी 2026