क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


- 4 माह बाद भी न्याय न मिलने पर भडक़ा कायस्थ समाज गुना (ईएमएस) शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 82 वर्षीय बुजुर्ग के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई न होने से कायस्थ समाज में गहरा रोष है। शुक्रवार को कायस्थ समाज गुना के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। समाज ने मांग की है कि पीड़ित बुजुर्ग को शीघ्र न्याय दिलाया जाए और उनकी ठगी गई राशि वापस कराई जाए। क्या है पूरा मामला? शिकायत के अनुसार, पीडि़त जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव (82) के साथ 25 सितंबर 25 को धोखाधड़ी की घटना हुई थी। ठगों ने उनके एटीएम का उपयोग कर बैंक खाते से 2 लाख 56 हजार रुपये की राशि पार कर दी। इस संबंध में पीड़ित ने 5 अक्टूबर 2025 को सिटी कोतवाली और 6 अक्टूबर को एसपी कार्यालय में आवेदन दिया था। काफी प्रयासों के बाद 10 अक्टूबर 2025 को अपराध क्रमांक 0559 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। कार्रवाई की धीमी गति पर सवाल कायस्थ समाज का आरोप है कि एफआईआर दर्ज हुए और बैंक स्टेटमेंट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज सौंपे हुए 4 माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन आज तक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी या राशि बरामदगी की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। समाज के प्रतिनिधि के.के. सक्सेना ने बताया कि 4 नवंबर 2025 को भी कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया था, परंतु नतीजा सिफर रहा। समाज की मांग और चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से कायस्थ समाज ने मांग की है कि एक बुजुर्ग नागरिक के जीवन भर की जमा पूंजी हड़पने वाले ठगों पर सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही, पिछले 4 महीनों में पुलिस द्वारा की गई प्रगति से समाज और पीड़ित को अवगत कराया जाए। इस ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी भोपाल को भी भेजी गई है। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, (सीताराम नाटानी ईएमएस)