मण्डला (ईएमएस)। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा के मार्गदर्शन में मंडला पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पूरे जनवरी माह में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा हेलमेट के प्रति जनजागरूकता हेतु निरंतर अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 31 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा द्वारा योजना भवन मंडला से हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को लेकर आयोजित जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मंडला ने बताया कि इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंडला पुलिस एवं प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों जैसे चौपाल, वाहन चेकिंग, समझाइश, जनसंवाद एवं रैलियों के जरिए नागरिकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोका जा सके। कार्यक्रम में महिष्मति बाइक राइडर ग्रुप सहित स्थानीय युवाओं ने सक्रिय सहभागिता की। बुलेट एवं अन्य दोपहिया वाहनों के साथ निकाली गई इस रैली के माध्यम से नागरिकों को हेलमेट के महत्व, यातायात नियमों के पालन एवं सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला शिव कुमार वर्मा, आरटीओ मंडला विमलेश गुप्ता, यातायात थाना प्रभारी ललित धुर्वे, सूबेदार योगेश राजपूत, माहिष्मति बाइक राइडर के सदस्य एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। ईएमएस / 31 जनवरी 2026