क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


राजगढ़(ईएमएस) राज्य शासन कि मंशानुसार प्रत्येक किसान को कृषि कार्याे के लाभ पहुंचाए जाने हेतु ई-विकास परियोजना लागू कि गई है। जिसमें प्रत्येक कृषक कि जमीन का डिजीटल रिकॉर्ड फार्मर रजिस्ट्री के आधार पर उपार्जन, उर्वरक आदि कि कार्यवाही में फार्मर आई.डी. के माध्यम से कृषकों को लाभ दिया जाना है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री में 30 प्रतिशत से कम प्रति वाले पटवारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें 67 पटवारी उपस्थित रहे। जिले में फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य 8,47,933 के विरुद्ध कुल 2,85,421 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा 30 प्रतिशत से कम प्रगति वाले पटवारियों को एक सप्ताह में प्रगति में सुधार करने के साथ ही लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने के निर्देश दिये गए -निखिल कुमार (राजगढ़ )31/1/2026