क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


झाबुआ (ईएमएस) जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर फूलमाल फाटा चौराहे के निकट शनिवार को एलपीजी गेस से भरा एक एक टैंकर पलटा गया। घटना के बाद आवागमन ड्रायवर्ड कर आसपास के दुकानदारों को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। गैस अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (गेल) की टीम मौके पर पहुंची। तथा गैस के रिसाव की जांच एवं सुरक्षा प्रबन्धन का कार्य शुरू कर दिया गया। टैंकर पलटने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद आवागमन ड्रायवर्ड कर आसपास के दुकानदारों को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई दिया है। तथा गेल की टीम द्वारा गैस के रिसाव की जांच एवं सुरक्षा प्रबन्धन का किया जा रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार शनिवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम का एलपीजी गैस से भरा हुआ एक टैंकर सामने से आ रही एक आयशर वाहन से टकरा गया। टक्कर के बाद गैस टैंकर अनियंत्रित होकर एक गाय से टकराते हुए पलटी खा गया। आरंभिक जानकारी अनुसार यद्यपि गैस रिसाव की बात सामने नहीं आई है, फिर भी एहतियातन आवागमन को रोक कर ड्रायवर्ड करते हैं आसपास के दुकानदारों को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। टैंकर पलटने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन, पुलिस एवं गैस अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के अधिकारी मौके पर पहुंचे, । घटना के बाद आवागमन ड्रायवर्ड कर आसपास के दुकानदारों को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई दिया है। तथा गेल की टीम द्वारा गैस के रिसाव की जांच एवं सुरक्षा प्रबन्धन का कार्य शुरू कर दिया गया। ईएमएस/ डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा/ 31/1/2026/