क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


झाबुआ (ईएमएस) जिले के थान्दला में प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं पत्रकार कन्हैयालाल वैद्य की 118वीं जयंती के अवसर पर रविवार 1 फरवरी को व्याख्यानमाला आयोजित होगी। वैद्य स्मृति में आयोजित की जाने वाली उक्त व्याख्यान माला में लोकतंत्र सैनानी, लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल त्रिवेदी मुख्य वक्ता के रूप में तन मन धन जगत में जीवन विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करेंगे। अपने विचार व्यक्त करेंगे। आयोजित कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय स्वाधीनता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के उज्जैन संभागीय संयोजक एवं संवाद एजेंसी यूएनआइ के उज्जैन स्थित पूर्व संवाददाता, लेखक एवं पत्रकार क्रांतिकुमार वैद्य ने बताया कि शनिवार 1 फरवरी को आयोजित कन्हैयालाल वैद्य की स्मृति व्याख्यान माला में लोकतंत्र सैनानी, लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल त्रिवेदी मुख्य वक्ता के रूप में। तन मन धन जगत में जीवन विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। आयोजित कार्यक्रम मे राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के महानियंत्रक एवं वरिष्ठ पत्रकार के सी यादव द्वारा अतिथियों एवं पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। व्याख्यान माला आयोजन के उपरांत कन्हैयालाल वैद्य की स्मृति में संचालित स्कूल वैद्य विद्या निकेतन के वार्षिक समारोह कार्यक्रम अंतर्गत मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कन्हैयालाल वैद्य का जन्म थांदला में हुआ था, और तत्कालीन राजतंत्र द्वारा आम लोगों पर की गई ज्यादती और उत्पीड़न के खिलाफ उनके विद्रोही लेखन के परिणामस्वरूप उन्हें झाबुआ रियासत से निष्कासित कर दिया गया था। वे प्रख्यात समाजवादी नेता मामा बालेश्वर दयाल के सहयोगी रहे और भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में अपने आक्रामक लेखन के माध्यम से निरंतर जन समस्याओं और राजशाही द्वारा की जाने वाली ज्यादतियों को विभिन्न अखबारों के माध्यम से उजागर करते रहे। इस तरह उज्जैन में रहते हुए भी यायावर प्रत्रकार के रूप में उनके द्वारा स्वाधीनता संग्राम आंदोलन में देश के आम आदमी पर हो रहे उत्पीड़नकारी एवं दमनात्मक रवैयै को विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों के माध्यम से उठाया जाता रहा। आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा उन्हें राज्यसभा सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया था। ईएमएस/ डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा/ 31/1/2026/