कांकेर(ईएमएस)। जिले के ग्राम संबलपुर में माता पहुंचानी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के सभी देवी-देवता और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। सबसे पहले शीतला मंदिर से माता की यात्रा निकाली गई, जो बाजार चौक पहुंचानी स्थल तक गई। महुआ पेड़ के नीचे मंडप तैयार किया गया, जिसका परिक्रमा की गई। स्थानीय मान्यता के अनुसार, एक समय ऐसा आया जब गांव में महामारी फैली थी। तब कुम्हारिन ने माता की सेवा कर उन्हें ठंडा किया, जिससे माता प्रसन्न हुईं और गांव को आशीर्वाद देते हुए दरिद्रता दूर कर सुख-समृद्धि का वरदान दिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मौसमी बीमारियों से सुरक्षा और समृद्धि की कामना की। लोग नए कपड़े पहनकर आए, मंडप में नारियल, अगरबत्ती और तेल-हल्दी चढ़ाया गया। कार्यक्रम के अंत में सिरहा जनों ने नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ी। परिक्रमा और पूजा अर्चना के बाद देवी-देवताओं को ससम्मान विदाई दी गई। इस अवसर पर ग्राम गायता बृजलाल तारम, दसरु तारम, ग्राम पटेल, कोटवार और अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीण उपस्थित रहे।