कांकेर(ईएमएस)। ग्राम कराकी के ग्रामीणों ने कथित रूप से प्रलोभन देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में थाना कोडेकुर्सी में आवेदन देकर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। सरपंच जवाहर ठाकुर, रामलाल जैन, नरेंद्र कुमार रजमन कोवाची सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना प्रभारी कोडेकुर्सी के पास पहुंचे और आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि 22 जनवरी को ग्राम कराकी में शिवराम कोवाची के घर कथित रूप से इसाई धर्म से संबंधित प्रार्थना सभा आयोजित की गई। आरोप है कि इस दौरान आसपास के गांवों में प्रचार किया गया और आपत्तिजनक व अपमानजनक शब्दों का प्रयोग भी किया गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और समझाइश दी। इसके बाद पुलिस टीम ने संबंधित व्यक्तियों को संपर्क में लेकर मामले की जांच शुरू की। 25 जनवरी को ग्राम में बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिवराम कोवाची ने मूल धर्म में लौटने का फैसला लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ आरोपी बैठक में उपस्थित नहीं हुए और बाद में गाली-गलौज व मारपीट के झूठे आरोप लगाकर गांव के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। थाना प्रभारी कोडेकुर्सी ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच का आश्वासन दिया है।