- 13 मोटरसाइकिलें जब्त इन्दौर (ईएमएस) रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग को संदिग्धावस्था में बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठे देख उससे पूछताछ की तो दोपहिया वाहन चोरी करने वाली एक शातिर गैंग का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर 2 शातिर दुपहिया वाहन चोरों को पकड़ उनके पास से 13 दुपहिया वाहन बरामद किए। नाबालिग भी उनकी गेंग का सदस्य है और बरामद दुपहिया वाहनों की अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपये है। मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है। ये दुपहिया वाहन चोर इतने शातिर है कि पहले ये भीड़ भरी पार्किंग से वाहन चुराते और चोरी के बाद उस वाहन को किसी सुनसान इलाकों में खड़ी कर देते थे और फिर कुछ समय पश्चात उसे ठिकाने लगाते थे। मामले में पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान बीमा ऑफिस परिसर में एक लड़का बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठा दिखा। संदिग्ध होने पर पुलिस ने उसकी पूछताछ की और गाड़ी के कागजात व नंबर प्लेट जांचे तो नंबर प्लेट फर्जी पाई गई। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शहर के विजयनगर, एम.आई.जी., एम.जी. रोड सहित अन्य थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिलें चुराने की बात कबूल की। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर मोहित जीनवाल उम्र तैवीस साल निवासी11 पंचम की फेल, और प्रशांत मरमट निवासी—571 पंचम की फेल को गिरफ्तार कर उनके पास से 13 बाइकें बरामद की। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे घूम-फिरकर नई और कीमती मोटरसाइकिलों की रेकी करते थे। मौका मिलते ही वाहन चुरा लेते थे और सुनसान स्थानों जैसे बीमा ऑफिस पार्किंग, पलासिया मस्जिद के पीछे, राजकुमार ब्रिज के नीचे, निगम मार्केट बल्लभनगर आदि जगहों पर छिपाकर रखते थे। बाद में एक-एक करके इन्हें ले जाते थे। आरोपियों से पूछताछ कर ये भी पता लगाया जा रहा है कि वे चोरी किए वाहन किसे बेचते थे। पुलिस चोरी की गाड़ी खरीदने वालों को भी आरोपी बनाएगी। पुलिस ने उनके पास से निम्न रजिस्ट्रेशन/चेसिस नंबर की बाइकें बरामद की है - – बुलेट मोटरसाइकिल क्र. MP09QW0893 – पल्सर (बिना नंबर), चे.नं. MD2868BX8NPF41762 – हीरो होंडा एच.एफ. डीलक्स क्र. MP43MF8240 – अपाचे 160 क्र. MP09BG6580 – एक्टिवा (ब्लैक) क्र. MP68MH1070 – हीरो होंडा क्र. MP09QJK2506 – स्प्लेंडर (ब्लैक) क्र. MP07NP4451 – बजाज पल्सर 125 (काला) क्र. MP19NC4014 – बजाज पल्सर (ब्लैक) क्र. MP09BG9691 – जेट स्टार (बिना नंबर प्लेट), चे.नं. M0625CK29N1H04432 – प्लैटिना प्रो (ब्लैक, बिना नंबर प्लेट), चे.नं. MRIHAOAWDHL – होंडा एक्टिवा, चे.नं. ME4JK13CHRG155760 – हीरो स्प्लेंडर, चे.नं. MBLHAW127MHC27814 आनंद पुरोहित/ 31 जनवरी 2026