गुना (ईएमएस)। शहर के कैंट थानांतर्गत कुड़ी मंगवार के पास शनिवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रवि अग्रवाल के रूप में हुई है, जो बमोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। रवि पिछले दो दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता थे। घटनास्थल पर रवि का शव सड़क किनारे पड़ा मिला, जबकि उनकी मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर गिरी हुई थी। विशेष बात यह है कि रवि के सिर पर हेलमेट लगा हुआ था। प्रथम दृष्टया मामला किसी अज्ञात वाहन की टक्कर (हिट एंड रन) का प्रतीत हो रहा है, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही बमोरी स्वास्थ्य केंद्र के तमाम कर्मचारी और परिजन मौके पर पहुंच गए। कैंट पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह महज एक सड़क हादसा है या इसके पीछे कोई अन्य कारण। रवि की मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में शोक की लहर है। _*- सीताराम नाटानी*_