क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


धमतरी(ईएमएस)। उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कुरूद के छात्रों ने रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (आरजीएयू) का शैक्षणिक भ्रमण किया। बीएससी उद्यानिकी के चतुर्थ वर्ष के छात्रों को आरएचडब्ल्यूई कार्यक्रम के अंतर्गत, जबकि तृतीय वर्ष के छात्रों को विभिन्न विषयों से संबंधित प्रायोगिक जानकारी प्रदान करने के लिए यह भ्रमण आयोजित किया गया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट केन्द्रों का अवलोकन किया। पादप उत्तक संवर्धन केंद्र में छात्रों ने केला, गन्ना और जरबेरा पौधों का उत्तक संवर्धन (Tissue Culture) द्वारा नए पौधे तैयार करने की तकनीक सीखी। इसके अलावा, छात्रों ने जैव नियंत्रण प्रयोगशाला में ट्राइकोडर्मा के विभिन्न प्रकार जैसे कैप्सूल, तरल और पाउडर के उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और आधुनिक उद्यानिकी तकनीकों की समझ विकसित करने का अवसर मिला।