- शेयर और पैसे का वास्तविक लेन-देन अगले कारोबारी दिन होगा नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्रीय बजट 2026 से पहले निवेशकों के लिए एक अहम चेतावनी है। 1 फरवरी को बाजार खुले रहेंगे और निवेशक एनएसई और बीएसई पर शेयर खरीद-फरोख्त कर सकेंगे, लेकिन सेटलमेंट हॉलिडे की वजह से शेयर और पैसे का वास्तविक लेन-देन अगले कारोबारी दिन होगा। उदाहरण के तौर पर, 30 जनवरी को खरीदे गए शेयर 1 फरवरी को बेचे जा सकते हैं, लेकिन पैसे उसी दिन खाते में नहीं आएंगे। इसी तरह 1 फरवरी को खरीदे गए शेयर 2 फरवरी को बेचे जा सकते हैं, लेकिन उनका सेटलमेंट अगले कार्यदिवस होगा। सेटलमेंट हॉलिडे के दिन क्लियरिंग कॉरपोरेशन, बैंक और डिपॉजिटरी संस्थान बंद रहते हैं। इसका मतलब यह है कि शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स को अपने फंड या शेयर तुरंत प्राप्त नहीं होंगे, इसलिए ट्रेडिंग योजना में इसे ध्यान में रखना जरूरी है। ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फिस्कल कंसॉलिडेशन की दिशा में बनी रह सकती हैं। सरकार वित्त वर्ष 27 के लिए फिस्कल डेफिसिट लगभग 4.2 फीसदी जीडीपी पर रखने पर विचार कर सकती है। इसके अलावा डिफेंस सेक्टर में पूंजीगत खर्च बढ़ने और चुनिंदा कंजम्प्शन सपोर्ट उपाय लागू होने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 27 में टैक्स रेवेन्यू ग्रोथ करीब 8 फीसदी रहने की उम्मीद है, जो लगातार तीसरा वर्ष होगा जब यह 10 फीसदी से नीचे रहेगी। वहीं वित्त वर्ष31 तक भारत का डेट-टू- जीडीपी अनुपात 5 फीसदी अंक घट सकता है। सतीश मोरे/31जनवरी ---