व्यापार
31-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2025) में 490.6 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही के 37.43 करोड़ रुपए के घाटे की तुलना में लगभग 13 गुना अधिक है। कंपनी ने यह वृद्धि त्योहारी मौसम में बढ़े खर्चों से जोड़ी है। समीक्षाधीन तिमाही में मीशो का कुल खर्च 4,071 करोड़ रुपए रहा। इसमें से अधिकांश यानी 3,821.3 करोड़ रुपए अन्य व्यय, मार्केटिंग और ग्राहक अधिग्रहण पर खर्च हुए। तीसरी तिमाही में परिचालन राजस्व 3,517.5 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की 2,678.64 करोड़ रुपए की तुलना में 31 फीसदी अधिक है। सतीश मोरे/31जनवरी ---