धमतरी(ईएमएस)। शहर में खेल गतिविधियां बढ़ने के साथ ही खेल मैदान सुबह और शाम को खिलाड़ियों से गुलजार रहते हैं। लेकिन इनडोर स्टेडियम के पास लगे वाटर कूलर के खराब होने के कारण खिलाड़ियों और राहगीरों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन ने अभी तक वाटर कूलर सुधारने की कोई पहल नहीं की है, जबकि गर्मी का मौसम भी शुरू हो गया है। इस संदर्भ में नागरिक अनिल साहू, बांसपारा ने सुझाव दिया है कि नगर निगम को बंद पड़े वाटर कूलर को चालू कराना चाहिए, और महापौर, एसडीएम व तहसीलदार को संज्ञान लेकर इस दिशा में कार्यवाही करनी चाहिए। नागरिकों का कहना है कि इस छोटी सी सुविधा से खिलाड़ियों और राहगीरों दोनों का जीवन सहज और सुरक्षित बनेगा।