धमतरी(ईएमएस)। शहर में स्वच्छ भारत मिशन योजना लागू होने के बावजूद नगर निगम प्रशासन सफाई के मामले में फिसड्डी साबित हो रहा है। निगम के रिकॉर्ड के अनुसार शहर में करीब 150 से ज्यादा सफाई कर्मचारी और 100 से अधिक स्वच्छता दीदी तैनात हैं, लेकिन इसके बावजूद स्लम बस्तियों और तालाबों के आसपास गंदगी का आलम है। रामबाग के खोड़िया तालाब के चारों तरफ कूड़े-करकट के ढेर लगे हुए हैं, जबकि अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया है। नागरिकों का कहना है कि साफ-सफाई के लिए वे अलग से यूजर चार्ज भी देते हैं, लेकिन इसका कोई परिणाम नजर नहीं आता। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सफाई का सारा ध्यान केवल पॉश कालोनियों, सदर बाजार और कुछ प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि तालाबों और सार्वजनिक स्थलों पर भी उचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की जरूरत है।