- एक पारी में चटकाए सात विकेट नई दिल्ली (ईएमएस)। टीम इंडिया के लिए 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले मावी कुछ ही समय बाद टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी का बिगुल बजा दिया है। रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-ए के मैच में उन्होंने विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में सात विकेट झटके और विपक्षी टीम को 237 रन पर ही ढेर कर दिया। उनका यह प्रदर्शन उनके प्रथम श्रेणी करियर का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा साबित हुआ है। नागपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन शिवम मावी का जादू देखने को मिला। उन्होंने विदर्भ के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए विकेटों की झड़ी लगा दी। महज 100 रन के अंदर ही विदर्भ के छह बल्लेबाज वापस लौट चुके थे। हालांकि दानिश मलेवर (80) और नचिकेत भूते (63) की पारियों ने टीम को कुछ राहत दी और 200 का आंकड़ा पार कराया। मावी ने कुल 18 ओवर गेंदबाजी की और 3.27 की इकोनॉमी से 59 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए। उनकी इस कातिलाना गेंदबाजी से विदर्भ की पारी ढह गई और यूपी को बढ़त हासिल करने का शानदार मौका मिला। सिर्फ गेंद से ही नहीं, शिवम मावी ने इस मैच में बल्ले से भी शानदार योगदान दिया। यूपी की पहली पारी 237 रन पर सिमटने में मावी के 47 अहम रनों की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने 57 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का लगाया। ध्रुव जुरेल के साथ उन्होंने 90 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जब टीम 109 रन पर छह विकेट खोकर संकट में थी। जुरेल ने 96 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी पारी में विदर्भ को सस्ते में समेटने के बाद यूपी ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए। कुल मिलाकर यूपी अब 75 रनों की बढ़त ले चुकी है और मैच में मजबूत स्थिति में है। शिवम मावी अब तक टीम इंडिया के लिए छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने सात विकेट हासिल किए। डेब्यू मैच में उन्होंने 22 रन देकर चार विकेट लिए थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हालांकि शुरुआती प्रभाव के बावजूद वह लंबे समय तक टीम में जगह नहीं बना सके। आईपीएल में भी मावी की यात्रा दिलचस्प रही है। 2018 में केकेआर ने उन्हें तीन करोड़ रुपये में खरीदा था। 2023 में वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने और फिर 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले। 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद 2026 आईपीएल मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। अब तक खेले 32 आईपीएल मैचों में मावी 25 विकेट ले चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका यह शानदार प्रदर्शन एक बार फिर उनके अंतरराष्ट्रीय भविष्य की उम्मीदें जगाता है।