नई दिल्ली (ईएमएस)। जिम्बाब्वे में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बेहतरीन लय में है और सभी मैच जीतकर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अंडर-19 भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम सुपर सिक्स मुकाबले से पहले खास गुरुमंत्र दिया है। 1 फरवरी रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मुकाबला ग्रुप की स्थिति को देखते हुए वर्चुअल नॉकआउट माना जा रहा है। ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने युवा भारतीय खिलाड़ियों से वर्चुअल बातचीत कर उन्हें मानसिक मजबूती और खेल के प्रति सही दृष्टिकोण रखने की सलाह दी। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सचिन की वर्चुअल मुलाकात की तस्वीरें साझा कर बताया कि यह सत्र खिलाड़ियों के लिए बेहद फायदेमंद रहा। टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे समेत सभी खिलाड़ियों को सचिन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाने के लिए तकनीकी कौशल के साथ-साथ एकाग्रता, अनुशासन, फिटनेस और विनम्रता सबसे जरूरी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सफलता मिलने के बाद जमीन से जुड़े रहना ही खिलाड़ी को महान बनाता है। सचिन तेंदुलकर का खुद का वर्ल्ड कप अनुभव बेहद समृद्ध रहा है। 1992 से 2011 तक लगातार छह विश्व कप खेलने का रिकॉर्ड उनके नाम है। वे 45 मैचों में 2,278 रन बनाकर टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। 2011 विश्व कप जीतकर उन्होंने अपने करियर को सुनहरे अंदाज में समाप्त किया था। इंग्लैंड के न्यूजीलैंड को हराने और अफगानिस्तान के आयरलैंड को मात देने के बाद भारत और पाकिस्तान का आगामी मुकाबला निर्णायक हो गया है। ग्रुप 2 से केवल एक टीम को ही सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा, ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा बन गया है। भारत ने सुपर सिक्स के अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे पर 204 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में विहान मल्होत्रा ने शतक जड़ा, जबकि अभिज्ञान कुंडू ने शानदार अर्धशतक लगाया। गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत सुनिश्चित की। टीम का संतुलित प्रदर्शन संकेत देता है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे। अब देखना होगा कि सचिन तेंदुलकर की सीख और टीम इंडिया की मजबूत लय पाकिस्तान के खिलाफ भी जीत दिला पाती है या नहीं। डेविड/ईएमएस 31 जनवरी 2026