खेल
31-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। आईपीएल 2025 में डेब्यू करते ही क्रिकेट जगत में धमाल मचाने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना जलवा बिखेरने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम का मानना है कि वैभव को टीम इंडिया में शामिल करने का यह सही समय है। वैभव फिलहाल अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां उन्होंने दो तेजतर्रार अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सबा करीम वैभव की प्रतिभा से बेहद प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा, “वह बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उन्हें खेलते हुए देखकर मुझे बेहद खुशी होती है। मुझे लगता है कि अब उन्हें इंडियन नेशनल टीम में शामिल करने का समय आ गया है।” उन्होंने यह भी बताया कि वैभव को लेकर सभी स्तरों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्टेट एसोसिएशन, बीसीसीआई का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स लगातार वैभव की प्रोग्रेस पर ध्यान दे रहे हैं। उनके अनुसार, “बहुत जल्द ऐसा समय आएगा जब हम वैभव को भारत की सीनियर टीम में खेलते देखेंगे।” वैभव सूर्यवंशी का ग्राफ बेहद तेजी से ऊपर उठा है। आईपीएल में वह सबसे युवा शतकवीर बने थे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक दिया था। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। उनसे आगे केवल क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2013 में 30 गेंदों में शतक लगाया था। आईपीएल के बाद भी वैभव का बल्ला लगातार आग उगलता रहा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के खिलाफ उन्होंने जमकर रन लुटाए। विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी वैभव ने शतक जड़कर अपनी क्षमता साबित की। अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया था, जहां उनकी कप्तानी में भारत ने यूथ वनडे सीरीज जीती। इस सीरीज में भी उन्होंने एक धुआंधार शतक जड़ा। वर्ल्ड कप में भी वैभव अपने दमदार अंदाज में रन बनाते जा रहे हैं। उनकी निरंतरता, तकनीक और मैच पर पकड़ बनाने की क्षमता उन्हें भारत की सीनियर टीम के लिए गंभीर दावेदार बनाती है। अगर वैभव इसी तरह प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह दिन दूर नहीं, जब भारतीय क्रिकेट टीम में उन्हें जगह मिल जाएगी। 14 साल की उम्र में वे जिस स्तर का क्रिकेट खेल रहे हैं, उसने भारतीय क्रिकेट में नई उम्मीद जगा दी है।